Saturday, November 23, 2024
HomeआगराBig News for Rail passengers : लखनऊ से आगरा, मेरठ और झांसी...

Big News for Rail passengers : लखनऊ से आगरा, मेरठ और झांसी की ओर जाने वाली 11 ट्रेनें पांच जुलाई तक हुई रद्द

Big News for Rail passengers :  उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के पिपरसंड रेलवे स्टेशन पर लूपलाइन के कमिशनिंग कार्य के चलते ब्लॉक दिया जाएगा। तीन से पांच जुलाई तक होने वाले ब्लॉक के चलते करीब 11 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।

ट्रेन से सफर करने वाले रेल यात्रियों को तगड़ा झटका लगा है। उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के पिपरसंड रेलवे स्टेशन पर लूपलाइन के कमिशनिंग कार्य के चलते ब्लॉक दिया जाएगा। तीन से पांच जुलाई तक होने वाले ब्लॉक के चलते तीन जोड़ी ट्रेनों में लखनऊ से आगरा, मेरठ और वीरागंना लक्ष्मी बाई इंटरसिटी समेत ट्रेनें निरस्त रहेंगी। वहीं, तीन दिनों तक 11 ट्रेनें प्रभावित रहेंगी।

इसे भी पढ़ें – मोदी का “आयुष्मान भारत योजना बचा रहा लोगो की जान” मेरठ की नाजिश की जान, फेल हो गई थी दोनों किडनी, आयुष्मान भारत के माध्यम से हुआ उपचार

ये इंटरसिटी ट्रेनें निरस्त रहेंगी

  • ट्रेन नंबर 11109 वीरागंना लक्ष्मी बाई जं. से लखनऊ 3 व 4 जुलाई को
  • ट्रेन नंबर 11110 लखनऊ जं. से वीरागंना लक्ष्मी बाई 4 व 5 जुलाई को
  • ट्रेन नंबर 22453 लखनऊ जं. से मेरठ सिटी 3 व 4 जुलाई को
  • ट्रेन नंबर 22454 मेरठ सिटी से लखनऊ जं. 4 व 5 जुलाई को
  • ट्रेन नंबर 12176 लखनऊ जं. से आगरा फोर्ट 4 व 5 जुलाई को
  • ट्रेन नंबर 12180 आगरा फोर्ट से लखनऊ ज. 4 व 5 जुलाई को

यह ट्रेनें बदले मार्ग से चलेंगी

ट्रेन नंबर 13168 आगरा कैंट से 1 जुलाई को बदले मार्ग कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज-मिर्जापुर-दीन दयाल उपाध्याय जं. के रास्ते चलेगी। इसी प्रकार अहमदाबाद से दरभंगा 3 जुलाई को, ओखा से गोरखपुर 2 जुलाई को, उदयपुर सिटी कामाख्या से 3 जुलाई को, गोरखपुर से छत्रपति शिवाजी टर्मिनस 4 जुलाई को, छपरा से मथुरा 5 जुलाई को बदले मार्ग से ट्रेनें आवागमन करेंगी।

यह ट्रेनें रोककर चलाई जाएगी

  • गोरखपुर-पनवेल 4 जुलाई को गोरखपुर से तीन घंटे
  • गोरखपुर से यशवंतपुर 4 जुलाई को गोरखपुर से दो घंटे
  • लखनऊ जं.से जबलपुर 4 जुलाई को लखनऊ जं. से एक घंटे
  • गोरखपुर से बांद्रा 5 जुलाई को गोरखपुर से दो घंटे
  • लखनऊ जं.से पुणे 5 जुलाई को लखनऊ जं. से आधा घंटे

इसे भी पढ़ें – Glowing Skin Best Tips: ग्लोइंग स्किन के लिए फेस पर लगाएं इन 3 फूलों से बने फेस पैक्स, चेहरा हो जायेगा जैसे गुलाब

Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @ upbreakingnewshindi@gmail.com
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments