Lucknow, security arrangements on Bakrid : डीजीपी ने सोशल मीडिया सेंटर में ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि प्लेटफार्मो की सतत मॉनिटरिंग एवं अफवाह व भ्रामक सूचना के खण्डन के बारे में विस्तार से जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
डीजीपी विजय कुमार ने पुलिस मुख्यालय स्थित कन्ट्रोल रूम, सोशल मीडिया/मीडिया सेल का बृहस्पतिवार को भ्रमण कर बकरीद की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। स्पेशल डीजी कानून-व्यवस्था एवं अपराध प्रशांत कुमार के साथ त्योहार पर किये गये पुलिस प्रबन्ध व कानून-व्यवस्था की समीक्षा के साथ-साथ कन्ट्रोल रूम में कार्यरत पुलिसकर्मियों से संवाद भी किया।
इसे भी पढ़े – Ashes series 2023 : विराट के सबसे बड़े दुश्मन ने बना डाला महारिकॉर्ड, वर्ल्ड क्रिकेट में मचा कोहराम
डीजीपी ने निर्देश दिए कि हर छोटी-बड़ी घटनाओं की त्वरित जानकारी एवं कार्यवाही के बारे में सम्बन्धित कमिश्नरेट, जिले सूचनाएं से प्राप्त कर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया जाये। सी-प्लान एप में अधिक से अधिक आम जनता को जोड़कर इसे और अधिक प्रभावी बनाया जाए, जिससे पुलिस का जनता से सीधा संवाद स्थापित हो सके।
डीजीपी ने सोशल मीडिया सेंटर में ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि प्लेटफार्मो की सतत मॉनिटरिंग एवं अफवाह व भ्रामक सूचना के खण्डन के बारे में विस्तार से जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
मीडिया सेल में प्रेसनोट, ई-पेपर एवं दैनिक समाचार पत्रों में प्रकाशित खबरों की कतरन आदि कार्यो के सम्बन्ध में जानकारी लेते हुये आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। साथ ही, पुस्तकालय में उपलब्ध पुस्तकों, रिकार्डों, प्रशासनिक व कानून सम्बन्धी पुस्तकों की संख्या बढ़ाने तथा उनके सुव्यवस्थित और बेहतर रख-रखाव के निर्देश दिये।