Saturday, November 23, 2024
Homeक्रिकेटAshes series 2023 : विराट के सबसे बड़े दुश्मन ने बना डाला...

Ashes series 2023 : विराट के सबसे बड़े दुश्मन ने बना डाला महारिकॉर्ड, वर्ल्ड क्रिकेट में मचा कोहराम

ENG vs AUS : लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर जारी एशेज सीरीज (Ashes 2023) के दूसरे टेस्ट मैच में एक दिग्गज खिलाड़ी ने बड़ा रिकॉर्ड बना दिया. इंग्लैंड के खिलाफ (ENG vs AUS) इस मुकाबले के शुरुआती दिन ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 5 विकेट पर 339 रन बनाए.

इसे भी पढ़ें – Google Pixel Fold Smartphone बना यूजर के लिए परेशानी, ग्राहक सीधा लेने से कर रहे इंकार

Ashes Series Records : ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच (ENG vs AUS) लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर एशेज सीरीज (Ashes 2023) का दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मुकाबले में पहले ही दिन इंग्लैंड के सुपरस्टार बल्लेबाज ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया. मुकाबले के शुरुआती दिन बुधवार को ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 5 विकेट पर 339 रन बनाए.

स्मिथ का धमाल

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने इस मैच में टॉस जीता और ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन अपनी शुरुआती पारी में स्टंप्स तक 5 विकेट खोकर 339 रन बनाए. स्टीव स्मिथ 149 गेंदों पर 85 रन बनाकर क्रीज पर जमे थे. ट्रेविस हेड ने 73 गेंदों पर 14 चौकों की मदद से 77 रन बनाए. ओपनर डेविड वॉर्नर ने 66 रनों का योगदान दिया. इस बीच इंग्लैंड के स्टार जो रूट (Joe Root) ने महज 8 ओवर में 19 रन देकर 2 विकेट झटके.

इसे भी पढ़ें – Agra News : बहू इस की हरकत, से ससुर ने कुल्हाड़ी से काट दी गर्दन, वजह जानकर कान खड़े हो जायेंगे

रूट का ‘स्पेशल डबल’

दिग्गज इंग्लिश क्रिकेटर जो रूट (Joe Root) इसी के साथ एशेज सीरीज में एक खास ‘डबल’ अपने नाम करने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने एशेज सीरीज में 2000 रन और 20 विकेट हासिल किए हैं. इस लिस्ट में टॉप पर वॉरविक आर्मस्ट्रॉन्ग का नाम आता है. उनके नाम एशेज में 2172 रन और 74 विकेट दर्ज हैं. वॉली हैमंड (Wally Hammond) ने एशेज सीरीज में 2852 रन बनाए और 36 विकेट लिए हैं.

विराट से होती है तुलना

इंग्लैंड के इस दिग्गज बल्लेबाज की तुलना अक्सर भारत के सुपरस्टार क्रिकेटर विराट कोहली से होती है. 34 वर्षीय विराट ने जहां टेस्ट क्रिकेट में 8479 रन बनाए हैं तो वहीं, जो रूट ने 131 टेस्ट मैचों में 50.76 के औसत से 11168 रन जोड़े हैं. 32 साल के जो रूट फिलहाल अपने करियर का 132वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं.

इसे भी पढ़ें –UP News! उत्तर प्रदेश की चमकेगी किस्मत! अडानी करेंगे UP में हजारों करोड़ रुपये का निवेश

Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @ upbreakingnewshindi@gmail.com
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments