राजधानी में अंसल पर 9.72 करोड़ रुपये का बिल बकाया है। अब 5,500 उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काटे जाएंगे।
राजधानी लखनऊ में सुशांत गोल्फ हाईटेक सिटी में रहने वाले 5,500 उपभोक्ताओं की मंगलवार को किसी भी समय बिजली काटी जा सकती है। लखनऊ इलेक्टि्रक सप्लाई अथॉरिटी (लेसा) के नोटिस के बाद भी अंसल प्रॉपर्टीज एवं इंफ्रास्ट्रक्चर ने बिजली का बकाया 9.72 करोड़ रुपये जमा नहीं किए। सोमवार को अंसल को दोबारा नोटिस जारी कर मंगलवार को किसी भी समय बिजली काटने की चेतावनी दी गई है।
राजभवन खंड के अधिशासी अभियंता धर्मेंद्र सक्सेना ने बताया कि सुशांत गोल्फ हाईटेक सिटी में करीब 5,500 बिजली कनेक्शन हैं। आवंटियों से अंसल का प्रबंधन हर माह बिजली का बिल वसूलता है। इसके बावजूद बिल जमा नहीं किया जा रहा है।
लेसा ने बिल जमा करने के लिए 19 नवंबर को अंसल को नोटिस दिया था। बिल नहीं जमा करने पर सोमवार को कनेक्शन काटने का नोटिस दिया गया। अंसल पर अक्तूबर 2024 के बिल का 3.68 करोड़ रुपये बकाया है। इससे पहले का 6.04 करोड़ रुपये भी बकाया है।
…इसलिए अंसल वसूल रहा बिल
लेसा और अंसल प्रॉपर्टीज एवं इंफ्रास्ट्रक्चर के बीच अनुबंध हुआ है कि वह अपनी टाउनशिप में रहने वाले उपभोक्ताओं को कनेक्शन देकर उसके बिल की वसूली करेगा। इस टाउनशिप में बिजली का लोड करीब 20 एमवीए है।
इन पर पड़ेगा असर
सुशांत गोल्फ सिटी में अपार्टमेंट, होटल, स्कूल, निर्माणाधीन परिसर और वीआईपी लोगों के बंगले हैं। बिजली कटने का असर इन सभी पर पड़ेगा।